सूर्या पैलेस कालोनी में जरा सी बारिश से हुआ जलभराव

 



मेरठ। सूर्या पैलेस कालोनी में सुबह की जरा सी बारीश के बाद संजीवनी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के सामने वाली खराब सड़क पर जलभराव व फिसलन तथा किचड़ की स्थिति की फोटो, कई बार बारिश में यहॉं पैदल व्यक्तियों व दुपहियां वाहन वालों को चोट लग चुकी है ,कृपया जिस भी सज्जन की जितनी भी पहुंच कहीं भी हो ,इस सड़क को शीघ्र बनवाने की कौशिश करें ,मैं हमेसा उसका आभारी रहूंगा, आपका-डॉ संजीव कुमार गोयल 9358401591&9358023825